अनोखे अंदाज में लोगो के बीच मतदाता जागरूकता कर रहे हैं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डॉ पाणिग्राही
दुर्ग । मतदान करो शत प्रतिशत मतदान करो,स्वीप स्लोगन से सजाए एक्टिवा और वेशभूषा पहनकर दुर्ग शहर की सड़कों पर अनोखे अंदाज में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। दुर्ग नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही।निर्वांचन आयोग द्वारा मतदान की तारीख की घोषणा होने तथा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान शुरू होते ही डॉक्टर पाणिग्राही स्वप्रेरित सक्रिय हो गए।
महात्मा गांधी प्रतिमा से पूजा कर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया तथा जागरूकता की इस कड़ी मे उन्होंने अपने एक्टिवा वाहन को अनोखे अंदाज में सजाया है तथा उसी के अनुरूप वेशभूषा पहनकर निकल पड़ते हैं मतदाता जागरूकता लिए।
सुसज्जित एक्टिवा ,वेशभूषा एवम डॉ पाणिग्राही का अनोखा अंदाज लोगों को सहसा आकर्षित कर लेता है।सड़कों पर रोड शो ,गलियों में स्ट्रीट शो तथा चौक चौराहों पर विशेष अंदाज के साथ,राष्ट्रीय राजमार्ग में चौराहे पर जब सिग्नल के कारण ट्रैफिक ठहर जाती है तो अपने दोनों हाथों में मतदाता जागरूकता लिखी तख्तियां लेकर चारों दिशाओं में घूम घूमकर मतदान के लिए प्रेरित करते हैं। ट्रैफिक में रुके कारों में बैठे अनेक लोगों ने संकेत देकर सराहना की।
डॉ पाणिग्राही ने बताया कि जागरूकता की इस कड़ी मे मैने हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी में ट्राइब्स ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के बीच पहुंचकर मतदान हेतु शपथ दिलाया जिसमे वी सी डॉ अरुणा पलटा, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ प्रीता लाल सहित यूनिवर्सिटी के अधिकारी शामिल हुए।युवोदय ,दुर्ग के दूत के वॉलंटियर्स के साथ भिलाई के सेक्टर एरिया , गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी के प्लेयर्स को मतदान संकल्प दिलाया साथी टाउन एरिया में वार्डों में घर घर संपर्क कर मतदान करने जागरूक किया।हमारा एक ही लक्ष है ,शत प्रतिशत हो मतदान ।