हाथियों की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों का हुआ जीना दुष्वार, शाम ढलने से पहले ही मतदान पूर्ण कर लेने अपील

566633 copy

कोरबा। छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के मतदान संपन्न हो चुके चरण के चुनाव के लिए चुनावी तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। दूसरे चरण का मतदान हाथियों की मौजूदगी के कारण कोरबा के कटघोरा विधानसभा में डर का माहौल बना हुआ है। कटघोरा वन मंडल के अलग-अलग रेंज में इस वक्त करीब 61 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

हाथियों के कारण मतदान की प्रक्रिया बाधित ना हो इसे लेकर वन विभाग काफी चिंतित है और हाथियों को मतदान केंद्र से दूर रखने के लिए जरुरी प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं गजयात्रा और मुनादी के जरिए लोगों को शाम ढलने से पहले ही मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लेने की अपील की जा रही है।

कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए हाथी किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। हाथियों की मौजूदगी के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। समय है चुनाव का लिहाजा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना वन विभाग और निर्वाचन आयोग दोनों के लिए चुनौती भरा काम साबित हो रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स