छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: 11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा जारी, देखिये जिलेवार आंकड़े…
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान जारी है। सुबह 8 से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं। इस बीच निर्वाचन आयोग ने 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 70 सीटों में 19.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इन सीटों पर होगा मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. इनके अलावा बिन्द्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों में अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
देखिये 11 बजे तक के वोटिंग के जिलेवार आंकड़े:-
बालोद- 21.80
बलौदाबाजार – 22.34
बलरामपुर- 24.35
बेमेतरा – 21.31
बिलासपुर – 14.00
धमतरी – 13.79
दुर्ग – 18.88
गरियाबंद- 18.70
गोरेला-पेंड्रा – 26.13
जांजगीर-चांपा- 19.50
जशपुर- 23.10
कोरबा – 19.87
कोरिया- 19.04
महासमुंद- 21.98
मनेन्द्रगढ़- 18.32
मुंगेली- 22.63
रायगढ़- 22.61
रायपुर- 19.07
सक्ति – 13.33
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 18.01
सूरजपुर- 24.97
सरगुजा- 19.98