मालगाड़ी हादसे का शिकार, चक्के पटरी से उतरे, जाँच में जुटे रेलवे अधिकारी

कोरबा| कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें मालगाड़ी के पीछे के चार चक्के पटरी से उतर गए हैं। इसके पश्चात्, सूचना प्राप्त होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। SECL और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जाँच में जुटे हैं।

कोरबा जिले में मालगाड़ी के पीछे के चार चक्के पटरी से उतरने का हादसा हुआ है, और इसके बाद से ही SECL और रेलवे के अधिकारियों ने इस घटना के पीछे के कारणों की जाँच की है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना का कारण यह हो सकता है कि ट्रैक में कोल डस्ट की अधिक मात्रा जमा हो गई थी, और SECL प्रबंधन द्वारा समय पर मेंटेनेंस नहीं किए जाने की वजह से यह हादसा हुआ हो। इसके पश्चात्, पटरी से उतरे डिब्बों की मरम्मत कार्रवाई शुरू हो गई है।

रीसेंट पोस्ट्स