छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी, जानिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी

शेयर करें

रायपुर| पुलिस विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है| छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 5967 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है| जिसमें आरक्षक जीडी के लिए 5110 पद, वाहन चालक‌ के लिए 235 पद और कॉन्स्टेबल ट्रेड के लिए 623 पदों पर भर्ती‌ होने जा‌ रही‌ है| इन पदों में से वाहन चालकों के 235 पदों पर सीधी‌ भर्ती होना निर्धारित है| जिसके लिए ऐसे अभ्यर्थी जो नौकरी करने की‌‌ इच्छा रखते हैं वह 15 दिसंबर 2023 से आवेदन कर सकते हैं|

  • आरक्षक जीडी: 5110 पद
  • वाहन चालक‌: 235 पद
  • ट्रेडमैन: 623 पद

आयु सीमा

  • 18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी|

शैक्षणिक योग्यता

  • न्यूनतम 10वीं पास
  • अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए
  • नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार और राहत शिविरों में रहने वाले परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास

वेतन- 19500 रुपये प्रतिमाह, इसके अलावा एचआरए, डीए आदि भत्ते दिए जाएंगे|

आवेदन- 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक किये जा सकेंगे|

आवेदन प्रक्रिया- छत्तीसगढ़ में पुलिस भार्ती में आवेदन करने लिए आपको छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा|

You cannot copy content of this page