तीन सवारी घुमंतू, अड्डेबाजो, मोडिफाइड साइलेंसर वाहन चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार के मार्गदर्शन में जिला दुर्ग के समस्त थाना एवं चौकी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में चाकूबाजी करने वाले ,तीन सवारी घुमंतू, अड्डेबाजो, मोडिफाइड साइलेंसर वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई।

उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाकर हथियार लेकर नशा और अड्डेबाजी करने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से दुर्ग पुलिस वाहन चेकिंग के साथ ही तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस ने एक दिन में न सिर्फ 226 वाहनों के चालान काटे, इसमें 6 बुलेट चालकों के मॉडिफाइड साइलेंसर को भी निकलवाया गया और 150 के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बल्कि 38 लोगों को अलग-अलग कारणों से कोर्ट भी भेजा।

दुर्ग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में थाना और चौकी प्रभारियों ने शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान चाकूबाजी करने वाले 3 आरोपियों, अड्डेबाजों, मॉडिफाइड साइलेंसर बाइक चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चेकिंग अभियान चलाने से मनचले और बदमाश किस्म के लोगों में हड़कंप मच गया। कई लोग तो पुलिस के डर से घर से बाहर ही नहीं निकले।

दुर्ग एएसपी सिटी अभिषेक झा ने बताया कि ये कार्रवाई खासतौर पर बिना मतलब आवारा घूम रहे लोगों और 3 सवारी वाहन चालकों के लिए थी। ये कार्रवाई संवेदनशील इलाकों के आसपास, अड्डेबाजी करने वाले एरिया में प्वाइंट लगाकर और नाकेबंदी के माध्यम से की गई। इस दौरान पुलिस ने बाइक चालकों को रोककर उनकी तलाशी ली और कागजात चेक किए।

रीसेंट पोस्ट्स