दो मंजिला दुकान में लगी आग: हादसे में 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक

बिलासपुर। यहां गुरुवार रात दो मंजिला दुकान में आग लग गई। इससे दुकान के साथ ही बोरवेल के ऑफिस में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक पूजा करने के बाद दीया जलता छोड़ गया था, इसी दीए से आग लगने की आशंका है। आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी।
हालांकि, फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के चलते दुकान के अंदर रखा फर्नीचर और एक्टिवा समेत सारा सामान जल गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। नेहरू नगर निवासी प्रदीप सिंह परिहार की रिंग रोड स्थित बाबजी पार्क के पास मां नर्मदा इंटरप्राइजेस के नाम पर फर्नीचर दुकान है। दो मंजिला दुकान के ऊपर बोरवेल कंपनी का ऑफिस है। गुरुवार को देवउठनी एकादशी के चलते प्रदीप ने करीब शाम सात बजे दुकान में पूजा की और दीया जलाकर आरती के बाद दुकान बंद कर अपने घर चले गए।

घर पहुंचने के बाद करीब 8 बजे प्रदीप के दोस्त ने दुकान में आग लगने की जानकारी दी। खबर मिलते ही प्रदीप फौरन दुकान पहुंचो। तब तक पूरी दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी और आग की लपटें ऊपरी मंजिल तक भी पहुंच गई थी। प्रदीप के दोस्त और आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को दी। दमकलकर्मियों के पहुंचने में करीब एक घंटे का वक्त लगा। तब तक पूरी दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी। वहीं, दूसरी मंजिल में ऑफिस और कमरों से भी धुआं निकल रहा था। फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के कारण फर्नीचर के साथ ही एक्टिवा समेत दूसरी मंजिल के ऑफिस का सामान जलकर खाक हो गया।

रीसेंट पोस्ट्स