फिल्म निर्देशक और निर्माता राजकुमार कोहली का 93 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

न्यूज रूम| राजकुमार कोहली बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रहे जिन्होंने कई हिट फिल्में दीं और इन फिल्मों के जरिए कई सुपरस्टार्स इंडस्ट्री को मिले| राजकुमार कोहली का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था, लेकिन बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया| बड़े होने के बाद उनकी दिलचस्पी मनोरंजन जगत की और हुआ और वो निर्देशन में आ गए| अपने करियर में 1970 से लेकर 2003 तक सबसे ज्यादा एक्टिव रहे और इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं|

साल 1966 में दुल्ला भट्टी और 1970 में लुटेरा लेकर आए और इन फिल्मों की खूब चर्चा हुई| लेकिन उन्हें रातों रात फेमस किया नागिन, जानी दुश्मन, बदले की आग, नौकर बीवी का, राज तिलक जैसी हिट फिल्मों ने जिनकी चर्चा आज भी होती है|

लेकिन खास बात ये कि सिर्फ हिट फिल्में ही राजकुमार कोहली ने बॉलीवुड को नहीं दी बल्कि कई एक्टर्स भी उनकी फिल्मों में कुछ इस तरह दिखे कि वो देखते ही देखते फर्श से अर्श पर जा पहुंचे| उनकी फिल्मों में आने के बाद ही कई सितारों की किस्मत चमकी| इस लिस्ट में रीना रॉय, जितेंद्र जैसे एक्टर्स का नाम शामिल है|

उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है| खबर है कि राजकुमार कोहली नहाने गए थे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आए थे| बाथरूम का दरवाजा जैसे तैसे खोलकर देखा गया तो वो जमीन पर बेहोश पड़े थे| लेकिन अस्पताल ले जाने तक उनका निधन हो गया था|

रीसेंट पोस्ट्स