छत्तीसगढ़ में कुछ ट्रेनें रद्द तो कुछ चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

शेयर करें

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। रेलवे आए दिन किसी न किसी बहाने यात्री गाड़ियो को रद्द कर रही है। इसी बीच यात्रियों की मुश्किलें खड़ी करने के लिए रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 

15159/15160 छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी
04044/04043 निज़ामुद्दीन –अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रभावित रहेगी
छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 29 फरवरी तक प्रभावित रहेगी
निज़ामुद्दीन–अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल 05 दिसम्बर से 29 फरवरी तक अलग- अलग दिनों में प्रभावित रहेगी

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
– 27 नवंबर को सिवनी-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा–मिटावल–गाजियाबाद–नई दिल्ली होकर रवाना होगी।
– 27, 28 नवंबर को फिरोजपुर- सिवनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली- गाजियाबाद-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
– 27, 28 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी ।
नियंत्रित होकर चलेगी गाड़ी
29 नवंबर से 6 दिसंबर को फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस को अझई रेलवे स्टेशन में 25 मिनिट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

You cannot copy content of this page