रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बड़े बैंकों पर ठोका 10 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्यों…

न्यूज रूम| देश के रिजर्व बैंक की ओर से साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी| ग्राहकों के किसी भी समझौते और लेनदेन को लेकर बैंकों पर यह जुर्माना नहीं लगाया जाता है|

आरबीआई ने 3 अलग-अलग नोटिफिकेशन के जरिए बताया कि किस बैंक पर कितना जुर्माना लगाया गया है| नियमों का पालन नहीं करने पर रिजर्व बैंक ने इंडियन ओवरसीज बैंक पर 1 करोड़ रुपये, सिटी बैंक पर 5 करोड़ रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा पर 4.34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है| इंडियन ओवरसीज की बात करें तो बैंक ने लोन और एडवांस के मामले में आरबीआई के नियमों का पालन नहीं किया|

वहीं सिटी बैंक ने जोखिम प्रबंधन के लिए परिचालन दिशानिर्देशों और आचार संहिता का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया है| इसके साथ ही इसमें जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता निधि योजना, 2014 भी शामिल है|

अब आता है देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा| बैंक ने ‘ऋण और अग्रिम’ के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश 2016 का भी उल्लंघन किया था|

आपको बता दें कि कल भी आरबीआई ने 5 सहकारी बैंकों पर जुर्माना लगाया था, जिसमें महिला सहकारी बैंक लिमिटेड, पोरबंदर विभाग नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, सर्वोदय नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, खंभात नागरिक सहकारी बैंक शामिल हैं|

आरबीआई पर पिछले कुछ समय से लगातार जुर्माना लगा रहा है| सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसके बाद रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई की|

रीसेंट पोस्ट्स