चोरों ने विंडो ग्रिल काटकर ज्वेलरी दुकान में घुसा, 1 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर  राजधानी रायपुर में एक ज्वेलरी शॉप पर चोरी का मामला सामने आया है। शातिर चोरों ने विंडो एसी के ग्रिल को काटकर दुकान के अंदर घुस गया। चोरों ने गल्ला से सोने के हर सेट, इयररिंग, बेंगल और एक मोबाइल चोरी कर फ रार हो गए। इसके बाद प्रार्थी ने मौदहापारा थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई, जिसपर पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 30 हजार रुपए के आर्टिफिशियल ज्वेलरी जब्त किया गया है।

मामला मौदहापारा थाने क्षेत्र का है, जहां शातिर चोरों ने विंडो एसी के ग्रिल को काटकर दुकान के अंदर घुस गया और चोरी की घटना की अंजाम दिया। दुकान के मालिक ने रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि जयराम कॉम्प्लेक्स में उसकी ज्वेलरी दुकान है। 9 नवंबर को उसने दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन 10 नवंबर को आकार देखने पर प्रार्थी के दुकान से इम्यूटेशन ज्वेलरी हार सेट 150 पीस, इयररिंग 40 पीस, बैंगल 100 पीस और एक मोबाइल फोन गायब था।
इन सारे सामान को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर फरार हो गया था। प्रार्थी ने बताया कि शातिर चोरों ने दुकान में चोरी करने के लिए विंडो एसी के ग्रिल को काटकर दुकान के अंदर घुसा है। चोरी की घटना को अंजाम देकर उसी रास्ता से निकला है। इस पर प्रार्थी भावेश जैन ने मौदहापारा थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 256/23, 457, और धारा 380 के तहत रिपोर्ट लिखवाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई।

मामले में मौदहापारा थाना पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाले। इसके साथ ही मुखबिर भी लगाए। इस दौरान पुलिस को घटना में संलिप्त व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भांठागांव टिकरापारा थाना निवासी आरोपी राधेश्याम नाग को पकड़कर मामले में पूछताछ की। पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने अंबिकापुर निवासी अकरम अंसारी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना बताया।

रीसेंट पोस्ट्स