अहिवारा मेंं कांग्रेस मंत्री रूद्र गुरू के काम काज पर निर्भर, निगम महापौर कोसरे व पूर्व विधायक कोर्सेवाड़ा में हुआ है मुकाबला
दुर्ग(चिन्तक)। जिले की अहिवारा विधानसभा की सीट पर कांग्रेस लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने की मंशा रखती है। इसलिए कांग्रेस ने भिलाई चरौदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे को मैदान में उतारा है वहीं भाजपा से अहिवारा के पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा उम्मीदवार रहे हैं। इस बार के चुनाव में कांग्रेस लगातार दूसरी जीत करेगी या फिर सीट भाजपा के खाते में जाएगी इसका पता 3 दिसंबर को मतो की गिनती के बाद ही चलेगा।
यहां गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी रूद्र गुरू विजयी हुए थे। कांग्रेस ने उन्हें केबिनेट मंत्री बनाया था। पांच वर्ष तक मंत्री रूद् गुरू ने अहिवारा विधानसभा में कितना काम किया है अथवा क्षेत्र की जनता के बीच कांग्रेस का प्रभाव कितना बढ़ाया है। इस चुनाव में इसका असर कांग्रेस पर पड़ेगा।
मंत्री रूद्र गुरू अहिवारा विधानसभा से पलायन कर चुके है और उन्होने इस बार नवागढ़ से चुनाव लड़ा है। कांग्रेस ने भिलाई चरौदा निगम के महापौर निर्मल कोसरे को टिकट दी है। श्री कोसरे स्वभाव से सहज सरल होने के साथ शिक्षित युवा है। पहली बार चुनाव का सामना उन्होने किया है। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र की जनता को लुभाने में कितना सफल हुए है इसका पता नतीजा सामने आने के बाद ही चलेगा।
वहींं दूसरी ओर भाजपा ने इस बार के चुनाव में पूर्व विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा को मैदान में उतारा है। श्री कोर्सेवाड़ा शिक्षक रह चुके है और स्वभाव से बेहद सहज व सरल भी है। श्री कोर्सेवाड़ा के पास चुनाव लडऩे का अनुभव भी है और वे अहिवारा विधान सभा की पृष्ठभूमि से भी भली भांति वाकिफ है। भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर देेने के लिए ही पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा का चयन प्रत्याशी के रूप में किया है। दोनो प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ है।
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओँ की कुल संख्या दो लाख 44 हजार 608 है जिसमें पुरूष मतदाता एक लाख 21 हजार 121 तथा महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 22 हजार 474 है। थर्ड जेन्डर की संख्या 13 है। इस बार के चुनाव में एक लाख 76 हजार 107 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसमें पुरूष मतदाता 88 हजार 633 तथा महिलाएं 87 हजार 460 शामिल है।
थर्ड जेन्डर में पांच लोगो ने वोट डाले है। इस तरह अहिवारा विधानसभा में 72 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस मतदान को लेकर कांग्रेस व भाजपा दोनो पार्टियों के बीच जीत को लेकर दावे प्रतिदावे किए जा रहे है लेकिन किसके सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा इसका फैसला तीन दिसंबर को ही होगा।