रमन सिंह ने कहा- 40-48 सीटों पर रुकने वाली नहीं बीजेपी…52-55 सीटों के साथ बनाएंगे सरकार
रायपुर। एग्जिट पोल को लेकर रमन सिंह का बयान सामने आया है| उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ों ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें तेजी से बढ़ी हैं और कांग्रेस की सीटें तेजी से कम हुई है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में जबरदस्त गिरावट आई है| तुलनात्मक अध्ययन करें तो बीजेपी की 48 और 66 सीट तक दिखाई जा रही है| कई क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के मतदान से ग्राफ बढ़ा है| लोगों की नाराजगी वोटों के रूप में कांग्रेस को प्रभावित करेगी|
कांग्रेस के अत्याचार से मुक्ति के लिए महिलाओं और युवाओं ने जिस तरह संकल्पबद्ध होकर “मोदी जी की गारंटी” पर विश्वास जताया है उसका परिणाम 3 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आने वाला है। अब छत्तीसगढ़ के रुझान यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एक बार फिर प्रदेश में विकास का स्वर्णिम युग लौटने वाला है। कांग्रेस को चुनौती के रूप में देखने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी निश्चित रूप से भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी| छोटे दल के प्रमुख के साथ चर्चा पर रमन सिंह ने कहा कि सभी पार्टी के प्रमुखों से बातें हो रही है| सभी राजनीतिक दल से स्पष्ट रूप से बातें करेंगे| सभी प्रभारी आयेंगे और बैठक होगी|