राम लला भव्य मंदिर में होंगे विराजमान, ‘पुष्पक विमान’ से रामनगरी पहुंच सकेंगे भक्त

अयोध्या| जनवरी 2024 का महीना अयोध्या के लिए बहुत ही अहम होने वाला है, क्योंकि प्रभु राम इसी महीने की 22 जनवरी को अपने भव्य महल में विराजमान होंगे| इसके लिए अयोध्या को चारों तरफ से सजाया जाएगा| उस दौरान अयोध्या की तस्वीर त्रेता युग की तरह नजर आएगी| शायद यही वजह है कि अयोध्या में चल रही लगभग 32000 करोड़ की परियोजना भी धरातल पर दिखाई देगी| चाहे वह श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो या फिर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन| भगवान राम के विराजमान होने से पहले दूर दराज से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु अब श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे अपने गंतव्य को रवाना होंगे|

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हवाई मार्ग से राम मंदिर को जोड़ने की भी प्रक्रिया लगभग लगभग पूरी है| 22 जनवरी के पहले अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा| अयोध्या में बन रहे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे का काम भी पूरा हो गया है| वहीं टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी लगभग 95 फिसदी से ज्यादा पूरा कर लिया गया है| यह माना जा रहा है कि दिसंबर माह में श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें पहले डोमेस्टिक उड़ने यानी की प्राण प्रतिष्ठा के पहले घरेलू उड़ान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी| ऐसी स्थिति में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के पहले श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को संचालित कर दिया जाएगा|

भगवान राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है| 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री के मौजूदगी में भगवान राम लला भव्य मंदिर विराजमान होंगे| इस दरमियान धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ में देश के प्रकांड विद्वान के साथ-साथ लगभग 7000 मेहमान भी आमंत्रित होंगे| अयोध्या को बेहतर सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है| इसके साथ थी रेलवे सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है| जिस पर ट्रायल के तौर पर परीक्षण भी कर लिया गया है| 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री राम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और सूत्रों की माने तो दिसंबर माह में ही श्रीराम एयरपोर्ट प्रारंभ किया जाएगा|

रीसेंट पोस्ट्स