पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती, फिर EVM में दर्ज मतों की गणना

रायपुर। राजधानी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। मतगणना की तैयारी को लेकर रीना बाबा साहेब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि 90 सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो गई हैं। पारदर्शिता हेतु 90 ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हो चुका है| अब मतगणना होना बाकी है| वोटों की गिनती के लिए एक ही दिन शेष है| इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता ले रही हैं|

90 में से 6 सीटों पर 21 काउंटिंग टेबल और बाकी सीटों पर 14 काउंटिंग टेबल होगी। वहीं, मतगणना हाल में मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे। 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना होगी। वहीं, 8.30 बजे से ईवीएम मतो की गणना शुरू होगी।

इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना कंगाले ने कहा कि, मतगणना के लिए 90 विधानसभा क्षेत्र में 90 रिटर्निंग अधिकारी, 416 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4596 गणनाकर्मी और 1698 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं| भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 90 काउंटिंग ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं| डाक मत पत्रों की गिनती के 30 मिनट बाद EVM में दर्ज मतों की गिनती प्रारंभ होगी|

रीसेंट पोस्ट्स