छत्तीसगढ़ सरकार पर 86 हजार करोड़ का कर्ज

रायपुर। छग सरकार को 2 हजार करोड़ का कर्ज चाहिए। सरकार इसके लिए अपना बांड (प्रतिभूति) बेच रही है। इसके लिए वित्‍त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 4 दिसंबर को जारी इस नोटिफिकेशन में सरकार ने बताया है कि बांड की बिक्री रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (आईबीआई) के माध्‍यम से होगी। राज्‍य में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यह दूसरी बार है जब राज्‍य सरकार कर्ज लेने जा रही है। इससे पहले राज्‍य सरकार ने नवंबर में एक हजार करोड़ कर्ज लिया है। 28 नवंबर को लिया गया यह कर्ज राज्‍य सरकार 7.75 प्रतिशत ब्‍याज दर से लौटाएगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़कर 86 हजार करोड़ के पार चला गया है।

रीसेंट पोस्ट्स