शौचालय के सामने गंदगी देख भड़के शिक्षकों ने छात्रों की हथेली पर डाला गर्म तेल, तीन सस्पेंड
कोंडागांव| कोंडागांव के माकड़ी ब्लॉक के केरावाही मिडिल स्कूल में शिक्षकों की बर्बरता का मामला सामने आया है। शौलाचल के सामने गंदगी देख भड़के शिक्षकों ने बच्चों को ऐसी सजा दी कि आप कांप जाएंगे। पालकों ने आरोप लगाया कि बच्चों पर गर्म तेल डाला गया है। दरअसल, स्कूल के शौचालय के सामने किसी ने गंदगी कर दी थी। यह किस छात्र की हरकत है…ये जानने के लिए शिक्षकों ने एक साथ 25 छात्रों पर गर्म तेल डाला दिया। इससे हाथों पर फफोले पड़ गए। इस पर कार्यवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने प्रधान अध्यापक जोहरी मरकाम समेत शिक्षिकों को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि छात्रों ने खेल-खेल में एक-दूसरे के हाथों पर गर्म तेल डाल दिया, जिससे उनकी हथेलियों पर फफोले पड़ गए हैं। हालांकि यह मामला एक-दो दिन पहले का बताया जा रहा है। सूचना के बाद जांच शुरू कर दी गई है। इसमें प्रधानअध्यापिका जोहरी मरकाम, शिक्षिका पूनम ठाकुर, मिताली वर्मा व संविदा स्वीपर डमरू राम यादव को दोषी बताया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी व शिक्षा विभाग के अफसर ने कहा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बच्चों ने खुद अपने हाथों पर गर्म तेल डाला या यह शिक्षकों ने किया, इसकी भी पड़ताल हो रही है।