गैस एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी, CISF के रिटायर्ड कमांडेंट के साथ लाखों की ठगी, जानिए पूरा मामला…
भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र में रहने वाले सीआईएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है।
गैस एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद वेबसाइट के जरिए शातिरों ने रिटायर्ड कमांडेंट से 7 लाख 54 हजार रुपए अलग अलग किश्तों में जमा करा लिए। रुपए जमा कराने के बाद न तो उसे गैस एजेंसी मिली और न ही उसके रुपए वापस हुए।
इस मामले में हैरान परेशान रिटायर्ड कमांडेंट पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नेवई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 416/32, सड़क नंबर-9 आशीष नगर पश्चिम रिसाली निवासी निर्मल कुमार टोप्पो ने उज्ज्वला योजना के तहत भारत पेट्रोलियम करपोरेशन लिमिटेड से गैस एजेंसी खोलने के लिए गूगल पर सर्च किया। इसके बाद जो वेबसाइट दिखी उसमें रजिस्ट्रेशन किया। इसके लिए उसने अपना मोबाइल नंबर 7766833062 और ईमेल nktoppo45@gmail.com दर्ज किया।
मोबाइल नंबर व इ-मेल दर्ज करने के बाद अभिनव पाटिल नाम से एक शख्स ने अपने आप को भारत पेट्रोलिय कंपनी का अधिकारी बताकर मोबाइल नंबर 8961190481 से फोन किया। इसके बाद उसने गैस एजेंसी खोलने के लिए लगने वाली फारमेलटीज के बारे में बताया।
इसके बाद निर्मल टोप्पों के ईमेल आईडी पर एक फार्म भेजा गया। इस फार्म को भरकर निर्मल टोप्पों ने मोबाइल नंबर 8961190481 के वाटसअप पर भेज दिया। निर्मल टोप्पो ने 12 जुलाई 23 को उक्त मोबाइल पर अपने जमीन का कागजात, पैन-कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र ,जन्म प्रमाण सर्टिफिकेट आदि की फोटो खींचकर अभिनव पाटिल को भेज दिया। इसके बाद 23 अगस्त 2023 को भारत गैस एजेंसी का एप्रुअल लेटर उनके मेल आईडी पर support@lpgvitarakschayan.in से पहुंचा।