सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री की गाड़ियों का नंबर भी बदल

रायपुर| प्रदेश में सरकार पलटते ही बदलाव का दौर शुरु हो गया है| सरकार बदलते ही मुख्यमंत्री की गाड़ियों का नंबर भी बदल गया है| ये वही गाड़ियां हैं जिन्हें पूर्व की कांग्रेस सरकार ने खरीदा था| जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल बैठते थे| उन्होंने अपने काफिले की गाड़ियों के लिए खास नंबर चुना था| कारण था नंबर का लकी होना|

दरअसल, 23 अंक को पूर्व सीएम बघेल अपना लकी नंबर मानते थे| इसलिए उन्होंने काफिले की गाड़ी का नंबर यही रखवाया था| अगस्त 2023 में ही खरीदी गई चमचमाती हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार का नंबर पूर्व सीएम ने CG 02 BB-0023 चुना था| जिसमें CG मतलब छत्तीसगढ़, 02 का अर्थ सरकारी गाड़ी, BB का मतलब BHUPESH BAGHEL, वहीं ’23’ का मतलब, सीएम के बर्थ डेट निकाला जा रहा था| भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त 1961 है| जिसमें से बर्थडे की तारीख गाड़ी के नंबर के लिए ली गई थी|

वर्तमान में सीएम के काफिले की गाड़ियों में जो नंबर है वो पुलिस कैटेगरी का है| सीएम साय की गाड़ी का नंबर CG 03 है| जिसमें 03 का मतलब पुलिस कैटेगरी गाड़ी से है| वहीं इससे पहले गाड़ी का नंबर CG 02 था| जिसे अब बदल दिया गया है| इतना ही नहीं पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के काफिले की सभी गाड़ियों के नंबर एक ही थे| जबकि अभी काफिले में शामिल गाड़ियों के नंबर अलग-अलग हैं|

बता दें कि रमन सरकार में खरीदी गई मित्सुबिसी पजेरो को सुरक्षा कारणों से काफिले से हटा दिया गया था| पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी थी| सुरक्षा के लिहाज से भी इन गाड़ियों को बदलना जरूरी हो गया था| नई गाड़ियों की खरीदी के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी| कमेटी ने कई अलग-अलग कंपनियों के कोटेशन मंगाए गए थे| कमेटी की ओर से टोयोटा फॉर्च्यूनर पसंद की गई| कमेटी के अप्रूवल के बाद काफिले के लिए 14 नई गाड़ियां खरीदी गई|

रीसेंट पोस्ट्स