Big Breaking: रामविचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधानसभा में नए विधायकों को दिलायेंगे शपथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। नेताम नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को होगा। नेताम रामानुजगंज से विधायक का चुनाव जीतकर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की को 29 हजार से ज्यादा वोटो से हराया है। रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ के छठवें प्रोटेम स्पीकर होंगे।

बता दें कि रामविचार नेताम भाजपा के कद्दावर नेता होने के साथ बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। नेताम छत्तीसगढ़ सरकार में गृहमंत्री, सहकारी मंत्री जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। रामविचार नेताम साल 1990 से लेकर 2013 तक विधायक रह चुके हैं। छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी, उस दौरान अहम मंत्रालय उनके पास थी। उन्हें सत्ता और संगठन का अच्छा अनुभव है। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर विधानसभा में नए निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलवाता है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव करना, फ्लोर टेस्ट करना, स्थायी स्पीकर चुने जाने तक सदन की गतिविधियों को संचालित करना सहित सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का कार्य भी प्रोटेम स्पीकर को ही करना होता है। रामविचार नेताम इससे पहले विधानसभा के कई बार सदस्य रहे हैं, इसलिए उन्हें इसका बड़ा अनुभव है।