खतरे के बीच कर्तव्य में लगी धमतरी पुलिस, सरहदी इलाके में अव्यवस्था के बीच ड्यूटी कर रही पुलिस

0

धमतरी। वैश्विक कोरोना को देखते हुए वैसे तो हमारे पूरे छतीसगढ़ में विशेष सतर्कता बरती जा रही हैंएइस कड़ी में धमतरी जिला काफी आगे हैं। यहाँ के जिला प्रशासन की भूमिका काबिले तारीफ हैं। इससे एक कदम बढ़कर पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही हैं। एसपी बीपी राजभानु और एएसपी मनीषा ठाकुर लॉकडाउन के बाद से दिन रात अपने जवानों का मनोबल बढ़ा रहे है।

माओवाद प्रभावित जिला होने के कारण उन्हें दो मोर्चे पर लडऩा पड़ रहा है, वही बात करे आउटर और सरहदी इलाके में ड्यूटी कर रही पुलिस की तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, रेस्ट हाउस कुकरेल से आगे चौक चेकिंग पाइंट में जवान कड़ी धूप में ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे है, उन्हें न ठीक से खाना मिल पा रहा है न ही पानी, भरी गर्मी में पंखा की व्यवस्था भी नही है। रात को मच्छरों के बीच रात गुजारनी पड़ रही है, पानी के लिए दूर जाना पड़ रहा है, आज पुलिस की भूमिका बदल गयी है कोरोना के इस जंग में वर्दी वाले दूत,परिवार से दूर ये योद्धा अपना फर्ज निभा रहे है शासन को चाहीये आज इस जवानों को सभी सुविधाएं मिल सके ताकि वे बिना तकलीफ के अपना फर्ज ईमानदारी से निभा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स