ब्रह्माकुमारीज़ टिकरापारा शाखा ने कोरोना पीडि़तों के लिए दी डेढ़ लाख की सहायता राशि
सेवाकेन्द्र से जुड़े सामान्य वर्ग के भाई-बहनों ने एकत्रित की यह राशि
बिलासपुर। कोरोना संकट से उबरने के लिए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेन्सिंग महत्वपूर्ण उपाय है। इस समय में गरीब व रोज कमाकर अपना गुजारा करने वालों के लिए आत्मिक स्नेह की भावना रखते हुए व कोरोना से बचाव हेतु व्यवस्थाओं में खर्च के लिए सरकार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के टिकरापारा शाखा के भाई-बहनों द्वारा डेढ़ लाख रूपए की सहयोग राशि भेजी गई। जिसमें पचास हजार रूपये राज्य सरकार के लिए व एक लाख रूपये प्रधानमंत्री निधि के लिए शामिल है।
टिकरापारा सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्र.कु. मंजू दीदी जी ने बतलाया कि पूरे भारत में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सभी सेवाकेन्द्रों से यह सहयोग राशि एकत्रित की जा रही है। छ.ग. राज्यकोष के लिए जुटाई गई धनराशि ब्रह्माकुमारीज़ के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में एकत्रित कर मुख्यमंत्री को सौंपी जायेगी व प्रधानमंत्री निधि के लिए जुटाई गई धनराशि ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउण्ट आबू में एकत्रित कर प्रधानमंत्री को सौंपी जायेगी। दीदी ने बतलाया कि डेढ़ लाख की यह राशि टिकरापारा सेवाकेन्द्र से जुड़े भाई-बहनों द्वारा एकत्रित की गई है जो बहुत ही साधारण घर से हैं। दीदी ने यह भी कहा कि आगे के समय में यदि और सहयोग राशि इक_ी हुई तो वे पुन: वह राशि शासन को सहयोग के लिए भेजेंगी।