छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल गठन जल्द, हर लोकसभा से एक मंत्री बनाए जाने का कयास
रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार सभी को है. साय मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है, जिसमें 4 पुराने, 6 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. हर लोकसभा से एक मंत्री बनाए जाने का कयास लगाया जा रहा है. मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद 22 दिसंबर को इनडोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।
इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी, पुन्नूलाल मोहले, दयालदास बघेल और भैया लाल राजवाड़े में से किसी को मौका मिल सकता है. ओपी चौधरी, खुशवंत साहब, नीलकंठ टेकाम, धर्मजीत सिंह, भावना बोहरा, डोमन लाल कोर्सेवाड़ा में से मौका मिल सकता है।