Breaking News : डोंगरगढ़ में हुई हत्या मामले में पुलिस ने किया खुलासा : उधारी का पैसा बना मर्डर का कारण, 4 आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। साल 2021 में डोंगरगढ़ में हुई हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बड़े अधिकारी ने खुलासा करते बताया कि श्रीनिवास जनबंधु द्वारा थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनका छोटा भाई रमेश जनबंधु 24.06.2021 को अपने मोटर सायकल, से बिल्डिंग मटेरियल सामान का पैसा वसूलने ग्राम बछेराभाठा जा रहा हूं कहकर निकला था, जो घर वापस नही आया है कि रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन किया गया, दौरान 28.06.2021 को ग्राम राउरकसा डेम (थाना बोरतलाव) के उपर सड़ी गली अवस्था में एक लाश मिली जिसका रमेश जनबंधु के रूप में शिनाख्ती हुई जो प्रथम दृष्ट्या हत्या होना परिलक्षित होने से थाना बोरतलाव में अपराध क्रमांक 52/2021 थारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ कथन के आधार पर संदेही आरोपी महेश सोनी, राहूल सोनी, अजय शर्मा उर्फ बहु एवं सूरज वर्मा से पूछताछ किया गया जो घटना कारित करने से साफ इंकार किये।
आरोपी महेश सोनी व सुरज वर्मा का ब्रेन मेपिंग टेस्ट कराया गया परीक्षण रिपोर्ट मे घटना के संबंध में अहम तथ्य प्रकाश में आये।विवेचना के दौरान एसएसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा वं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर ब्रेन मेपिंग टेस्ट के आधार पर संदेही आरोपी महेश सोनी, राहूल सोनी, अजय शर्मा उर्फ दहु सुरज वर्मा को हिरासत में लेकर पुनः कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये।
आरोपी महेश सोनी द्वारा बताया कि गांव में घर बनाने के लिए रमेश जनबंधु जो हार्डवेयर का दुकान चलाता था, जिससे विल्डिंग मटेरियल का सामान उधारी लिया था जिसका कुछ पैसा बांकी रहने से रमेश जनबंधु का आरोपी के घर में आकर बार-बार तगादा करता था जिससे महेश सोनी काफी परेशान था।
24.06.2021 को सुबह रमेश जनबंधु आरोपी महेश सोनी के घर ग्राम बछेराभाठा वसुली के लिये आया था और उधारी रकम लेन-देन की बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद हुआ था। आरोपी उसे सबक सिखाने अपने बेटे राहुल सोनी व उसके दोस्त सुरज वर्मा, अजय उर्फ दद्दू के साथ रमेश जनबंधु को मारने की योजना बनाये, और उसी शाम को योजना के अनुरूप आरोपी महेश सोनी द्वारा रमेश जनबंधु को उसके उधारी का पैसा दूंगा कहकर मुक्तिधाम में बुलाया और उसे बहला-फुसलाकर राउरकसा डेम के तरफ ले गया।
योजना के अनुसार उसे मारने के लिये पहले से राहुल सोनी, सुरज वर्मा और अजय शर्मा उर्फ दहू जंगल में छुपे थे। जैसे ही महेश सोनी व रमेश जनबंधु राउरकसा डेम के पास पंहचे तो चारों आरोपी मिलकर रमेश जनबंधु को कुल्हाड़ी और डण्डा से मारपीट कर हत्या कर दिये एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को राउरकसा डेम के पास के जंगल मे फेंक दिये एवं मृतक के मोटर सायकल को बछेराभाठा के बुनकर तलाब में डुबा देना बताया। विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त डण्डा, कुल्हाड़ी, 2 नग मोटर सायकल को आरोपियों की निशानदेही पर जप्त किया गया है।