प्रदेश में पारा गिरने से बढ़ी ठंड! चौक-चौराहों में की जा रही अलाव जलाने की व्यवस्था…
खैरागढ़। प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी कड़ी में जिले में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगरीय निकाय क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका खैरागढ़ द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।
इसी तरह छुईखदान और गंडई में लोगों को ठंड से बचाने के लिए चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल सके. गौरतलब है कि जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने नगरीय निकायों के चौक-चौराहों आदि स्थानों में हर दिन अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तापमान में गिरावट आ रही है. जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। शहर में गरीब और निःसहाय लोगों और वैसे लोग जिन्हें ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है। वैसे लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा है। इसको देखते हुए प्रमुख चौक-चैराहों में अलाव जलाने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।