दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 1578

0

नई दिल्ली। दिल्ली वालों के लिए कोरोना के पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में मात्र 17 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। लगातार दूसरे दिन यह कमी दर्ज की है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 356 , मंगलवार को 51, वही बुधवार को 17 नए केस रिपोर्ट हुए। साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1578 हो गई है। वही बीते 24 घंटे में दिल्ली में इस बीमारी से 2 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अब मृतकों की कुल संख्या 32 हो गई है। इसके अलावा आज 10 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह इस बीमारी से ग्रसित 40 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

1578 में से 1080 जमात से जुड़े

दिल्ली में कोरोना के कुल 1578 मामले हैं। इसमें से 1080 तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में एक भी केस जमात से जुड़ा हुआ नहीं है। कुल मरीजों में से 82 की ट्रेवल हिस्ट्री रही है जबकि 327 लोग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आकर कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं 89 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए हैं, इसकी जांच जारी है।

अब तक 16605 सैंपल की हुई जांच

दिल्ली में अभी तक कुल 16605 कोरोना सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 1578 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 13865 नमूनों की जांच नेगेटिव रही। वहीं 956 सैंपल के अभी रिजल्ट आने बाकी हैं। 16605 में से 13623 सैंपल की जांच सरकारी तो 2982 नमूनों की जांच प्राइवेट लैब में हुई है। दिल्ली सरकार प्रति दस लाख व्यक्ति 822 लोगों की कोरोना टेस्टिंग कर रही है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के कॉन्टैक्ट में आने वाले 30451 लोगों को संदिग्ध मानकर होम क्वारंटाइन किया था। इनमें से 18464 लोगों ने अपनी 14 दिन की समय सीमा को पूरा कर लिया है। वहीं 11987 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन हैं। दूसरी तरफ सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में 2517 लोग रखे गए थे। इसमें से 14 को रिलीज किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स