पटरीपार व सिकोला सहित विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल से खिलाया जा रहा है सट्टा, एक गिरफ्तार
दुर्ग(चिन्तक)। मोहन नगरथाना क्षेत्र के अंतर्गत पटरीपार व सिकोला सहित विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाने का कारोबार बदस्तूर जारी है। मोबाइल से सट्टे का कारोबार करने वालो को पकडऩा पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है। ऐसे लोग किसी एक निश्चित स्थान पर नही रहते बल्कि घूम घूमकर मोबाइल के माध्यम से सट्टे के नंबर एकत्र करके अपना काम करते है।
बीते दिन मोहन नगर थाना पुलिस को मोबाइल से सट्टा खिलाने वालों की जानकारी मिली तदुपरांत पुलिस ने डेढ से दो घंटे तक मुखबीर के साथ भ्रमण किया। अंतत: साढ़े सात बजे के आसपास शक्ति नगर में शिव साहू नामक एक व्यक्ति को मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाते पकड़ा गया।
शिवसाहू ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसका लिंक मनोज ठाकरे नामक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। जिसके अधिन कई मोबाइल सट्टा कारोबारी काम करते हैं। पुलिस द्वारा मनोज ठाकरे की तलाश शुरू कर दी गई है। खाईवाल मनोज ठाकरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया गया है।
मुखबीर द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी है कि मनोज ठाकरे की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले बड़े नेटवर्क का पता चलेगा। मोहन नगर थाना पुलिस जनसामान्य से इस मामले में सहयोग की अपील की है और मोबाइल के माध्यम से सट्टे का कारोबार कर रहे लोगों की जानकारी थाने तक पहुंचाने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कहा है कि सट्टे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।