छत्तीसगढ़ में मिले 27 नए कोरोना मरीज, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

रायपुर| छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले हैं। रायगढ़ में 9, दुर्ग में 5, रायपुर में 4, बस्तर, कोरिया, बेमेतरा से 2-2, बालोद, धमतरी ,सुकमा से 1-1 मरीज की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने कुल 4,662 लोगों की जांच की थी। इससे पहले जांच में 15 संक्रमित मिले थे। वर्तमान में प्रदेश में 107 एक्टिव केस हैं। 6 लोग होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान ठीक हो चुके हैं।

हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 0.58% है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 21 दिसंबर को रायपुर, बिलासपुर और कांकेर में 1-1 कोरोना के मरीज मिले थे।

कोरोना के मरीज बढ़ते ही पाबंदियां बढ़ने लगी हैं। करीब 2 साल से प्रदेश में कोविड के मामले कम थे, मगर अब फिर मरीज मिलना शुरू हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ में कोविड गाइडलाइन लागू की गई है। पूरे कार्यक्रम में यह गाइडलाइन लागू रहेगी। इसे लेकर सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने मास्क पहनने का आदेश जारी किया है।

रीसेंट पोस्ट्स