एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने प्रभु श्रीराम को बताया मांसाहारी, थाने में शिकायत दर्ज
मुंबई। प्रभु श्रीराम को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अजित पवार गुट वाली एनसीपी ने जितेंद्र के इस बयान पर विरोध प्रदर्शन किया है|
दरअसल, जितेंद्र आव्हाड ने बुधवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में कहा था कि भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन खोजने के लिए कहां जाएगा? ये सही या गलत? मैं हमेशा सही कहता हूं।
जितेंद्र आव्हाड के इस बयान को लेकर देशव्यापी विरोध हो रहा है। बीजेपी और हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। जब हंगामा शुरू हो गया तो उनसे उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया। फिर भी उन्होंने कहा, ‘वो अपने बयान पर कायम हैं। राम मांसाहारी थे। राम क्षत्रीय थे और क्षत्रीय मांसाहारी होते हैं।’
बीजेपी विधायक राम कदम ने इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जितेंद्र आव्हाड का यह काफी बेहूदा बयान है। क्या वो देखने गए थे कि श्रीराम जंगल में क्या खाते थे। इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि कैसे 22 तारीख को राम मंदिर का भव्य उद्घाटन हो रहा है। इतने बड़े बयान के बाद राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे चुप क्यों हैं?’