पहले घसीटा, फिर बेरहमी से बेल्ट से पीटा, 4 आरोपी गिरफ्तार


रायपुर| रायपुर में एक घटना में चार युवकों ने मिलकर एक स्थानीय युवा मोर्चा के सिविल लाइन मंडल के मंत्री को पहले घसीटा और फिर उसे बेरहमी से बेल्ट से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पीड़ित पर लात-मुक्के भी बरसाते हुए दिख रहे हैं। इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने एक्शन लेते हुए यूथ कांग्रेस नेता समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित युवक का नाम सौरभ यादव है, जिसे साहिल के नाम से भी जाना जाता है, और वह सिविल लाइन युवा मोर्चा के मंत्री पद पर है। उसने पुलिस को FIR में बताया है कि वह डूंडा में रहता है और नए साल की रात अपने दोस्त से मिलने गया था। इस दौरान उसे गाली गलौज करने वाले दो व्यक्तियों के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट का आरंभ हुआ।
वीडियो में दिखाई गई मारपीट में एक आरोपी पीड़ित को सड़क पर घसीटते हुए बेल्ट से पीट रहा है, जबकि उसके दोस्त बीच-बीच में रुकने के लिए मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन आरोपियों ने मारना जारी रखा।
इस मामले में पीड़ित ने बताया है कि एक आरोपी यूथ कांग्रेस का नेता विक्की साहू है, जो गुढ़ियारी इलाके का निवासी है। पुलिस ने उसके अलावा लोकेश साहू, इशू साहू, और ओमकार साहू को गिरफ्तार किया है। इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।