छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगी महतारी वंदन योजना

रायपुर| छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बाजी पलटने वाली महतारी वंदन योजना लोकसभा चुनाव के पहले लागू हो जाएगी। इसके तहत किन-किन महिलाओं को लाया जाएगा, इसका क्राइटेरिया बनाने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों की सूची सौंपी है जिसमें महतारी वंदन योजना को पहले लेने की बात की गई है।

इस योजना के तहत, लगभग 80 लाख महिलाएं शामिल हो सकती हैं, और इसके लाभार्थियों का चयन क्रियाशीलता के आधार पर होगा। यह योजना गरीब, अति गरीब, और लोअर मिडिल क्लास की महिलाओं को ही लाभ पहुंचाएगी, जिससे लगभग 50 लाख महिलाएं इसके दायरे में आ सकती हैं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों की सूची सौंपी है, जिसमें महतारी वंदन योजना को लागू करने का वादा शामिल है। इसके लिए अनुपूरक बजट में लगभग 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह योजना मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर लागू की जा रही है।

भाजपा नेतृत्व से सहमति प्राप्त कर विष्णुदेव साय सरकार ने चुनाव मैदान में उतरने का संकल्प किया है और लोकसभा चुनाव से पहले महतारी वंदन योजना को शुरू कर सकती है। इसके साथ ही, राज्य की सभी 11 सीटों पर भाजपा की जीत के लिए तैयारी हो रही है।