राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा अवार्ड, पहली बार 5 स्टार रैंकिंग में पहुंचा रायपुर नगर पालिका
रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर अब तीन स्टार से 5 स्टार में पहुंच गया है। महापौर एजाज ढेबर ने बताया, राष्ट्रपति के हाथों में रायपुर पालिका को तीन अलग-अलग अवार्ड मिलेगा। नगरीय निकाय रैंकिंग में रायपुर को तीन अवार्ड मिलेगा।
महापौर ढेबर ने बताया, रायपुर को वॉटर प्लस अवार्ड मिलेगा। ODF ++ अवार्ड मिलेगा। देश के 4000 नगरीय निकायों के बीच सर्वेक्षण होता है। पहली बार 5 स्टार रैंकिंग में रायपुर नगर पालिका निगम पहुंचा है।
केंद्र सरकार की ओर से करवाए गए स्वच्छ सर्वेक्षण अवार्ड 2023 में रायपुर को वाटर प्लस शहर की श्रेणी में रखा गया है। इससे पहले देशभर में 14 शहर वाटर प्लस की श्रेणी में आते थे, जिसके बाद रायपुर अब 15 वां शहर बन गया है। रायपुर प्रदेश का एकमात्र शहर है, जिसे इस श्रेणी में जगह मिली है।
वहीं, गारबेज फ्री सिटी में रायपुर ने पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं, दुर्ग शहर ने रायुपर को पछाड़ते हुए चौथा स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा अंबिकापुर को ओडीएफ प्लस प्लस के लिए चुना गया है। गार्बेज फ्री सिटी के अंतर्गत अंबिकापुर, बिलासपुर और राजनांदगांव को थ्री स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, 47 नगरीय निकायों को वन स्टार रेटिंग मिली है।
इन सभी ने फाइव स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया था। इनमें रायपुर चार, दुर्ग से जामुल व भिलाई नगर, राजनांदगांव से छुईखदान, धमतरी, कबीरधाम से दो, महासमुंद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बस्तर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, सूरजपुर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मारवाही, रायगढ़ से दो, कोरिया से तीन, कोरबा से एक, सरगुजा से एक आदि जिले के नगरीय निकाय शामिल हैं।