नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल ने दिया आर्थिक अनुदान

0

नर सेवा नारायण सेवा ही हमारी प्रेरणा है – लायन अग्रवाल चेयरमेन पूर्व प्रान्तपाल

कोरबा। आज नोवेल कोरोना वायरस नामक महामारी से संपूर्ण विष्व संघर्श कर रहा है। इस संघर्श की घड़ी में लायंस क्लब्स इंटरनेषनल डिस्ट्रिस्ट 3233 सी के पूर्व प्रान्तपाल पीएमजेफ लायन राजकुमार अग्रवाल जी ने अकलतरा में स्थित ब्राहम्हीन सेवाश्रम को 10000 रूपये की आर्थिक अनुदान प्रदान किया है। ब्राहम्हीन सेवाश्रम अकलतरा के संचालक सदस्य ने बताया कि अकलतरा में बाहर से आये हुये जनो को कोरोना वायरस महामारी के कारण कार्य पूर्णत: बंद होने के कारण भोजन इत्यादि की कमी हो रही है ऐसे में उन्हे भोजन एवं अन्य सामाग्री प्रदान करने के लिए पूर्व प्रान्तपाल पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल द्वारा 10000 रूपये की धनराषि प्रदान की गई है। जो कि सराहनीय एवं प्रेरणाप्रद है।

इससे पूर्व भी पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल जी ने नोवेल कोरोना वायरस से बचने हेतु अपनी ओर से 1 लाख रूपये एवं सेनेटाईजर, मास्क औंर अन्य आवष्यक वस्तुएँ षासन द्वारा गठित रोकथाम टीम को प्रदान किया था। इसके साथ ही इनके द्वारा न सिर्फ ग्राम कोथारी में स्वयं की ओर से सेनेटाईजर का छिड़काव कराया गया बल्कि स्वास्थ्य केन्द्र कोथारी में मास्क एवं अन्य सामाग्रीयो को भी अनुदान किया गया था ताकि आस पास के क्षेत्र में उक्त वायरस के रोकथाम में सहयोग प्रदान किया जा सके। इस पर लायंस पब्लिक स्कूल के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल जी ने बताया कि मानवीय सेवा कार्य करना भी हमारा परम धर्म है। आज हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि हम सभी माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा बताये गये निर्देषो का पालन करते हुये घर पर ही रहे तभी इस वायरस के घातक प्रभाव से हम, हमारा परिवार एवं हमारा समाज सुरक्षित रहेगा। आज इस वायरस से पूरा विष्व त्राहि त्राहि है ऐसे में हम सभी को आपसी सौहार्द, भाई चारे का परिचय देना हैं। हम सभी को समाज से इस नोवेल कोरोना वायरस से पूर्णत: दूर कर समाप्त करने हेतु बढ़चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। तभी हम मानव सेवा ईष्वर सेवा के कथनी को सार्थक कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स