पूरे देश में 20वां रैंक पाकर CA फाइनल एग्जाम में मारी बाजी, वंदित जैन ने किया पिता का सपना पूरा
दुर्ग| दुर्ग में रहने वाले CA हर्ष जैन के पुत्र वंदित जैन ने CA फाइनल एग्जाम में बड़ी सफलता पाई है। पूरे देश में 20वां रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें, फर्स्ट अटेम्प्ट में ही वंदित ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 एक साथ पास कर ये उपलब्धि पाई है। उन्होंने सी.एफ.ए. (यू. एस.) के भी दो लेवल उच्च अंकों से उत्तीर्ण किए हैं।
वंदित ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। वंदित का कहना है कि जब मैं मात्र 13 साल का था तब ही मैने तय कर लिया था कि मुझे अपने पिता के जैसे एक सफल CA बनना है। वंदित के पिता हर्ष जैन ने बताया कि मेरा सपना था कि मेरा बेटा भी CA बने। वंदित के सारे एक्जाम काफी अच्छे गए थे तो पूरी उम्मीद थी कि वे फर्स्ट अटेम्प्ट में ही परीक्षा पास कर लेंगे। लेकिन पूरे देश में वंदित ने जो रैंक हासिल किया है वो काबिले तारीफ है।
उन्होंने शुरुआत से ही काफी मेहनत की और दृढ़ संकल्प लिया जिससे वे इस सफलता तक पहुंच पाए। वेबसाइट में रिजल्ट आते ही पूरे परिवार में त्योहार जैसा माहौल बन गया। छत्तीसगढ़ के समस्त CA और अधिवक्ताओं द्वारा वंदित को फोन पर बधाई दी गई। वंदित ने मुंबई से परीक्षा की तैयारी की थी फिलहाल कुछ समय का एक्सपीरियंस लेने के बाद वे आगे भिलाई में काम करेंगे।