कौन है सूर्यगायत्री? जिसके भजन के मुरीद हुए पीएम मोदी
न्यूज रूम| आम हो या फिर खास हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सोशल मीडिया पर भगवान राम की भक्ति से लबरेज भजनों को शेयर कर रहे हैं। हरिहरन, जुबिट नौटियाल और स्वाति मिश्रा के बाद पीएम मोदी ने सूर्यगायत्री के भजन का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सूर्यगायत्री भगवान राम के भजन को इतने बेहतरीन तरीके से गा रही हैं कि हर कोई उनके इस भजन को सुनकर मंत्र मुग्ध हो गया। यहां तक कि पीएम मोदी भी सूर्यगायत्री के इस भजन के मुरीद हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्यगायत्री के इस भजन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ‘आज जब अयोध्या धाम में श्री राम लला की अगवानी को लेकर हर ओर आनंद का वातावरण है। ऐसे में सूर्यगायत्री जी की यह स्तुति हर किसी को भक्ति-भाव से भर देने वाली है।’ पीएम मोदी का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।
सूर्यगायत्री उत्तरी केरल के वडकारा के पुरामेरी गांव की रहने वाली हैं। आवाज की धनी सूर्यगायत्री ने छोटी उम्र से गाना शुरू कर दिया था। यहां तक कि महज 10 साल में इस भजन गायिका को मुंबई शनमुखानंद और त्रिवेन्द्रम कलानिधि संगीत रत्न पुरस्कार से संगीत में एमएस सुब्बुलक्ष्मी से फेलोशिप भी मिली।
छोटी सी उम्र में ही सूर्यगायत्री ने खूब नाम कमा लिया है। कर्नाटक सिंगर कुलदीप एम पई द्वारा निर्मित आध्यात्मिक संगीत श्रृंखला वंदे गुरु परंपराम में सूर्यगायत्री ने कई भजन गाए हैं। इन सभी भजनों को खूब पसंद किया जा रहा है। सूर्यगायत्री सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। यहां तक कि उनके यूट्यूब पर 150 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।