कोरोना के खिलाफ दान की कोई सीमा नहीं : गंभीर
नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी अभियान में कोई सच्चे मन से एक रुपया का भी योगदान देता है तो उसे अहम माना जाएगा। गंभीर ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह भी घर में हैं और अधिकांश समय घर के पेड़-पौधों और लॉन की घास के रख-रखाव में बिता रहे हैं। गंभीर ने कहा, ‘जहां तक हम दान की बात कर रहे हैं, तो मेरे हिसाब से इसकी कोई सीमा नहीं है। अगर कोई सही भावना के साथ 1 रुपया भी दान देता है, तो वह भी बहुत बड़ा योगदान रहेगा।’
इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने , ‘इस लड़ाई में हम तभी जीत सकते हैं, जब सभी एकजुट हो जाएं और सबसे जरूरी यह है कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन ठीक से करें। अगर हमसे कहा जा रहा है कि घर पर रहिए तो किसी भी कीमत पर घर से बाहर नहीं निकलें, इसका पालन करना हम सभी के लिए जरुरी है, क्योंकि यह हमारे राष्ट्र की भलाई के लिए है।’