अपने प्रदर्शन का आंकलन कर रहीं अश्विनी और सिक्की
नई दिल्ली। महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण मिले समय में वे दौना ही अपने पुराने प्रदर्शन का आंकलन करने में लगी हैं। इसके लिए अपने अब तक के प्रदर्शन का लेखा जोखा तैयार कर रही हैं ताकि उसका विश्लेषण किया जा सके। अश्विनी और सिक्की के लिए पिछला सत्र काफी अच्छा नहीं रहा। अब मिले ब्रेक से उनके पास पिछले पिछले प्रदर्शन में अपनी कमजोरियों के आंकलन का अवसर है।दो बार ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अश्विनी ने कहा, ‘‘अब हमारे पास समय है इसलिए मैं हमारे प्रदर्शन का विश्लेषण कर रही हूं। मैं उन विभागों पर ध्यान दे रही हूं जिनमें बेहतर किया जा सकता है। मैंने अपने मैचों के साथ शुरुआत की और फिर टूर पर अन्य खिलाड़ियों के मैचों को भी देखा है।’’
पिछले साल अश्विनी और सिक्की की जोड़ी को अधिकांश मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। अश्विनी ने कहा, ‘‘आप हमेशा आंकड़ों को देखकर उनका विश्लेषण कर सकते है और गलतियों को समझ सकते हैं पर जब आप कागज पर चीजों को देखते हैं जो ये अलग होती हैं। यह अधिक ठोस होती हैं। इसलिए हम पूरा डाटाबेस तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक क्वालीफिकेशन के बाकी बचे टूर्नामेंटों को रद्द कर दिया है और अभी क्वालीफिकेशन को लेकर उन्हें नए नियमों की जानकारी नहीं है। इस जोड़ी की विश्व रैंकिंग अभी 28वीं है और 29 अप्रैल 2020 की अगली ओलंपिक कट आफ तारीख तक उन्हें शीर्ष 16 में जगह बनाने की जरूरत है।