सावधान! ऑनलाइन फोटो को लाइक करने वाले अकाउंट हो सकता है खाली, जानिए क्या है पूरा मामला

बिलासपुर। सरकण्डा क्षेत्र में ऑन लाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसमें फोटो लाइक करने के लिए लिंक भेज कर 85 हजार रूपये की धोखाधड़ी हुई है। सरकण्डा क्षेत्र में रहने वाला व्यवसायी अंकुर अग्रवाल जो एक सीमेंट व्यवासायी है। उसे फोटो लाइक करने के लिए लिंक भेजा गया। जिसे क्लीक करने पर उसके अकाउंट से रूपये कट गए। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें, सरकण्डा स्थित स्टेट बैंक के पास रहने वाले व्यवसायी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए है। अंकुर अग्रवाल ने बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नबंर से 15 दिसंबर को मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि फोटो लाइक करने पर पैसे मिलेंगे। मैसेज पर भरोसा करके उन्होंने कुछ फोटो को लाइक किया। साथ ही अपना बैंक एकाउंट डिटेल जालसाजो को मैसेज कर दिया।

इसके कुछ ही देर बाद व्यवसायी के बैंक खाते में एक हजार 500 रूपये भेज दिए गए। उसके बाद मोबाइल पर दो लिंक भेजे गए। व्यवसायी ने जैसे ही लिंक ओपन किया उनके खाते से दो बार में 85 हजार रूपये कट गए। व्यवसायी ने तत्काल जालसाजों के नंबर पर काल करने की कोशिश की। बाद में इसकी शिकायत सरकण्डा थाने में की।

जालसाजों ने व्यवसायी को फोटो लाइक करने पर 1500 रूपये भेज दिए। जिससे व्यवसायी को यकिन हो गया कि फोटो लाइन करने से पैसे मिल रहे है। व्यवसायी को भरोसे में लेने के बाद ही जालसाजों ने धोखाधड़ी की।