गृहमंत्री बोले : नक्सलियों ने क्षेत्र के लोगों और समाज को दिया बहुत दर्द , एक एक दर्द का लेंगे हिसाब
भिलाई| छत्तीगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों पर कार्रवाई को लेकर सरकार की मंशा को बता दिया है। सीएसवीटीयू भिलाई पहुंचे शर्मा ने कहा कि नक्सलियों ने उस क्षेत्र लोगों और समाज को बहुत दर्द दिया है। उस एक एक दर्द का हिसाब लेना होगा।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सली गतिविधियों को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नक्सली मुद्दे पर पिछली सरकार तो कंप्रोमाइज रही है। भाजपा सरकार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नक्सली घटनाओं से पूरा प्रदेश आहत है। गृहमंत्री बनने के बाद उन्होंने नक्सली घटना से पीड़ित कुछ परिवारों और जवाने से मुलाकात कर बात की। उनकी बातों से पता चला कि नक्सलियों के अंदर एक अजीब से वहशीपन है। मुझे कोई बताए कि वो चाहते क्या हैं।
उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्र के युवा और लोगों से बात करने पर पता चला की उनकी चाहते भी आम लोगों की तरह है। वहां युवा अमेरिका में पढ़ाई करने जाना चाहते हैं। टीवी में अपनी कला को दिखाना चाहते हैं, लेकिन नक्सलियों ने उन्हें मानो बांध सा दिया है। उन्होंने इस समाज को बहुत दर्द दिया है और इस पूरे दर्द का हिसाब लेना होगा।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम को युवा दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहा कंप्यूटर, लैब स्मार्ट क्लास कई तकनीकी कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने इन 8 स्टार्टअप को शुरू करने के लिए 34 लाख रुपए का वित्ती अनुदान दिया।