80 करोड़ रुपए का बिल पेंडिंग, इसलिए उत्पादन की नहीं मिल रही अनुमति

बिलासपुर| भारी भरकम बिजली के बिल का बोझ कम करने के लिए निगम रूफ टॉप सोलर योजना के तहत भवनों की छत पर पैनल लगा रहा है। कई जगहों पर काम पूरा हो चुका है, लेकिन 80 करोड़ का बिल पेंडिंग हाेने के कारण सीएसपीडीसीएल निगम को बिजली उत्पादन के लिए एनओसी नहीं दे रहा है। हालांकि जिस भवन का बिजली जमा हो चुका है, वहां अनुमति मिल जाएगी। इसमें त्रिवेणी भवन, नर्मदा नगर सामुदायिक भवन और सेंट्रल लाइब्रेरी शामिल है। रूफ टॉप सोलर योजना के तहत निगम ने स्मृति वन में प्रयोग किया था, जो सक्सेस रहा। इसके बाद निगम के अन्य भवनों में 20 करोड़ की लागत पर पैनल लगाने का काम शुरू किया।

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नगर निगम व स्मार्ट सिटी कार्यालय की छत पर बिजली उत्पादन के लिए रूफ टॉप सोलर पैनल की योजना बनाई। इसके लिए गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर एंड जिन्साल इंजीनियरिंग को ठेका दिया गया। कंपनी को सोलर प्लांट लगाने के साथ 10 वर्षों तक संचालन व रखरखाव का भी काम सौंपा गया है। जून 2023 से बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह अधूरा रह गया। यह काम स्मार्ट सिटी के तहत हो रहा है। इंजीनियरों का कहना है कि दो बिल्डिंग के लिए सीएसपीडीसीएल से जल्द ही अनुमति मिलेगी। इसके बाद यहां बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।

अफसरों ने बताया कि निगम पर बिजली बिल बाकी होने के कारण सीएसपीडीसीएल से एनओसी मिलने में विलंब हो रहा है।