भीमराव आंबेडकर के पोते ने Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में जाने से किया इंकार, कहा मेरे दादाजी ने चेताया था…

न्यूज़रूम| राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्योते पर डॉ। भीमराव आंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “मेरे दादाजी ने चेताया था कि राजनीतिक पार्टियां धर्म और पंथ को देश से ऊपर रखेंगी तो हम आजादी खो देंगे।” प्रकाश आंबेडकर ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से साफ इंकार किया है।

प्रकाश आंबेडकर ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्योते को खारिज करते हुए इसे चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा आयोजन बता दिया है। उन्होंने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के नाम लिखे पत्र में कहा, ‘इस समारोह में मैं शामिल नहीं होऊंगा। मेरे शामिल न होने का कारण यह है कि भाजपा और आरएसएस ने इसे हथिया लिया है। एक धार्मिक समारोह चुनावी फायदे के लिए राजनीतिक अभियान बन चुका है।’ इसके आगे उन्होंने अपने दादा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की बात का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्होंने पहले ही चेताया था कि यदि किसी धर्म और पंथ को देश से ऊपर रखा गया तो हम आजादी खो देंगे।

उन्होंने लिखा, ‘मेरे दादा ने चेताया था कि अगर राजनीतिक पार्टियां धर्म और पंथ को देश से ऊपर रखेंगी तो हमारी आजादी दूसरी बार खतरे में आ जाएगी और इस बार शायद हम उसे हमेशा के लिए खो देंगे।’ प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि आज यह डर सही साबित हो गया है। धर्म, पंथ को देश से ऊपर रखने वाली भाजपा-आरएसएस अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस समारोह को हड़प चुकी है।

रीसेंट पोस्ट्स