निगम चुनाव से सुमीत शुरू कर सकते हैं अपनी राजनैतिक पारी, पदमनाभपुर वार्ड 45 या 46 से मैदान में उतरने अटकलें हुई तेज
दुर्ग(चिन्तक)। दुर्ग शहर विधानसभा के पूर्व विधायक अरूण वोरा के ज्येष्ठ पुत्र सुमीत वोरा आगामी नगरीय निकाय चुनाव से अपनी नई राजनैतिक पारी की शुरूआत कर सकते है।पूर्व विधायक श्री वोरा के परिवार में स्वयं श्री वोरा के बाद फिलहाल पुत्र संदीप वोरा ही राजनीति में सक्रिय है। अब इस कतार में सुमीत वोरा भी शामिल होने जा रहे हैं।
यहां गौरतलब है कि वोरा परिवार से स्व. मोतीलाल वोरा बाबू जी ही एक मात्र ऐसे नेता रहे हैं जिन्होने दुर्ग की पहचान दिल्ली तक कायम की है और राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में लोकप्रिय रहे हैं। स्व. वोरा ने अपनी राजनीति की शुरूआत नगर निगम से की थी। इसके बाद विधायक मुख्यमंत्री राज्यपाल केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे। उन्होने पार्टी के कोषाध्यक्ष के रूप में भी लंबे समय तक काम किया।
स्व. वोरा के बाद उनके पुत्र अरूण वोरा ने राजनीति में प्रदेश स्तरीय पहचान बनाई वे तीन बार विधायक रहने के साथ वेयर हाउस कार्पोरेशन के चेयरमेन रहे। इस बीच श्री वोरा के पुत्र संदीप वोरा युवा राजनीति में सक्रिय है। एन. एस. यू.आई से लेकर वर्तमान में प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव है।
वोरा परिवार मेंं एक मात्र सुमीत वोरा राजनीति से दूर रहे हैं लेकिन सूत्रो का कहना है कि अपने दादा मोतीलाल वोरा के पदचिन्हों पर चलकर निगम चुनाव से राजनीति में एन्ट्री कर सकते हैं।
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि श्री वोरा के ज्येष्ठ पुत्र सुमीत वोरा की पहचान एक समाज सेवी और गौ सेवक के रूप में बनी हुई है। सुमीत वोरा लंबे समय से दुर्घटना में घायल अथवा बीमार गौवंशो के उपचार के लिए काम कर रहे है। इसके लिए उन्होने युवाओं का एक बड़ा नेटवर्क तैयार करके रखा हुआ है। इनके पास चिकित्सकोंं की भी टीम है जो तत्काल घटना स्थल पर जाकर गौवंशो का उपचार करती है।
स्वभाव से सरल सहज और विनम्र सुमीत वोरा हमेशा दूसरों की मदद करने में आगे रहते है। इस वजह से पदमनाभपुर के वार्ड 45 व 46 दोनो में लोकप्रिय है। इन दोनो वार्ड के नागरिक उन्हें अगले निगम चुनाव में प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते है।
नागरिकों का मानना है कि एक प्लेटफार्म मिलने पर सुमीत वोरा सेवा का काम बेहतर ढंग से कर सकते हैं। हालांकि वोरा परिवार से सुमीत के राजनीति में एन्ट्री की पुष्टि नही की है और सुमीत वोरा ने भी कोई अधिकारिक बयान नही दिया है। वैसे नगर निगम के चुनाव के लिए अभी दस महीने का समय शेष है। परन्तु सुमीत वोरा के वार्ड 45 या 46 से चुनाव लडऩे की अटकलें तेज हो गई है।