100 के पार कोरोना मरीज, दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवाजाही रुकी

0

नोएडा । गौतमबुद्धनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार जारी है। सोमवार को 3 पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ जिले में मरीजों की संख्या 100 हो गई है। सोमवार को जिन 3 मरीजों की पहचान हुई है, वे तीनों ही महिलाए हैं। फिलहाल 57 मरीजों का इलाज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जहां पर मरीज मिले हैं, उन इलाकों को सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया है। जिला सर्विलांस ऑफिसर का कहना है कि जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

1 मरीज ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 33 वर्षीय महिला है। जबकि एक नोएडा के सेक्टर-55 के बी। ब्लाक में 61 साल की महिला है और तीसरी मरीज नोएडा के ही सेक्टर-34 की रहने वाली 52 साल की महिला है। साथ ही नोएडा में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 97 से बढ़कर 100 हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण की जांच के लिए कुल 4598 टीमों को लगाया गया है। इन टीमों ने जिले में अब तक 4 लाख 53 हजार 822 घरों में जांच की है। इस दौरान कुल 1166 ट्रेवलर्स की पहचान की गई और इनका टेस्ट किया गया। जिले में अब तक 14 लाख 48 हजार 890 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रीसेंट पोस्ट्स