छत्तीसगढ़ में भी नजर आएगी अयोध्या की झलक, यहां बनाई जाएगी रामलला की भव्य प्रतिकृति

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के रामधाम अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। इसके साथ ही वहां बने भव्य राम मंदिर के कपाट भी ऍम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पूरे अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS प्रमुख मोहन भागवत​​​​​ समेत 6 यजमान शामिल हुए। इससे पहले इस समारोह में पहुंचे अतिथियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराई गई। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर हाथ में चांदी का छत्र और लाल अंगवस्त्र लेकर मंदिर पहुंचे। फिर कमल के फूल से पूजा-अर्चना की। आखिर में पीएम ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री समेत बड़े नेताओं का सम्बोधन हुआ। वही निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंदगिरि के हाथ से जल पीकर 11 दिन उपवास खोला। इस तरह कल देशभर में साल की पहली दीवाली मनाई गई। भारत भर में जश्न का माहौल देखा गया। देर रत तक आतिशबाजी होती रही। मंदिरों में भोग भंडारे तो जागरण के कार्यक्रम के साथ देर रात तक रामभक्तो की भीड़ सड़को पर नजर आई।

बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ भी राजधानी रायपुर में जमकर दीवाली मनाई गई। यहाँ के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में ऐसी भीड़ उमड़ी की पूरी सड़क ही जाम हो गई। तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आईबीसी के खास कार्यक्रम “एक दीया राम के नाम” में हजारों लोग शामिल हुए और दीये जलाएं। इस तरह अब विष्णुदेव सरकार भी छत्तीसगढ़ के राम भक्तों को नई सौगात देने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में रामलला की भव्य प्रतिकृति स्थापित की जाएगी। इसके अलावा माता कौशल्या के धाम चन्दखुरी का विकास अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। चंदखुरी में रमोत्साव का आयोजन भी सरकार की तरफ से किया जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स