नेशनल सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव आज से, 44 लघु फिल्मों का किया जाएगा प्रदर्शन
रायपुर| नेशनल सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव आज यानी 24 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। रायपुर मेडिकल कॉलेज के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में सीएम साय इसका शुभारंभ करेंगे। वहीं सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव में अलग-अलग भाषाओं की 460 में से श्रेष्ठ चिन्हित 44 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिर सड़क सुरक्षा पर बने ‘स्टे फिट विथ मी ग्रुप’ के साथ नुक्कड़ नाटक भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे से सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी और ट्रैफिक गाइड का विमोचन होगा।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव के लिए अब तक उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, असम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा सहित अन्य राज्यों से आई फिल्मों को दिखाया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के भी कई लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव में छत्तीसगढ़ी, गोंडी, धुर्वा, भतरी, दोरली, संबलपुरी, कुड़ख, सदरी, बैगानी, कमारी, औरिया, सरगुजिहा, दंतेवाड़ा गोंडी भाषाओं में फिल्में दिखाई जाएंगी।