फैला क्रिप्टोकरेंसी ठगी का नेटवर्क! 300 प्रतिशत रिटर्न का झांसा देकर ठग लिए इतनी रकम
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ठग रोज नए पैंतरे अपनाकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। अब ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह क्रिप्टोकरेंसी अच्छा रिटर्न का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम ठग रहे हैं। रायपुर एक युवती को ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर 300 प्रतिशत रिटर्न का झांसा दिया और 10 लाख रुपए खातों में ट्रांसफर करा लिए। युवती पर और निवेश के लिए दबाव बनाया गया, तब उसे फर्जीवाड़े का पता चला। उन्होंने पिछले साल इसकी शिकायत की, तब मामला खुला।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के न्यू पुरैना की रहने वाली मोनिका यादव को पिछले साल अगस्त में उनके पास वाट्सएप पर मैसेज आया। उसमें घर बैठे कमाई का झांसा दिया गया। उसमें एक लिंक दिया था। युवती ने उसे क्लिक किया तो वह टेलीग्राम में जुड़ गई। फिर मैसेज आया कि हर दिन 6 हजार और महीने में 1.80 लाख रुपए कमा सकती हैं। कई तरह के टॉस्क दिए जाते थे। इसमें जुड़े लोग मैसेज करने लगे कि उन्हें आज 6 हजार मिले हैं।
इसके बाद एक अन्य ने एक लाख मिलने का मैसेज किया। इससे मोनिका को भरोसा हो गया। ठग ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर मोटी कमाई का झांसा दिया। यवुती ने पहले डेढ़ लाख जमा किया। धीरे-धीरे कर वह दस लाख रुपए ठगों के खाते में जमा कर दी। एक वेबसाइट का लिंक दिया गया था, जिसमें युवती को निवेश की दिखती थी। दस लाख जमा करने के बाद भी ठग और निवेश के लिए दबाव बनाने लगे। जब मोनिका ने जमा नहीं किया तो उसे धमकी देने लगे कि उनका पैसा वापस नहीं मिलेगा। पूरा पैसा डूब जाएगा। तब मोनिका को फर्जीवाड़े का पता चला। उन्होंने पिछले साल सितंबर में पुलिस में शिकायत की। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।