झारखंड CM हेमंत सोरेन पर ED का एक्शन: 2 BMW कार जब्त, 36 लाख कैश बरामद…

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की दो BMW कारों को ईडी (Enforcement Directorate) की टीम ने सोमवार देर रात दिल्ली स्थित उनके घर से जब्त कर लिया। इसके साथ ही ईडी ने 36 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन से पूछताछ करने आई थी, लेकिन वह नहीं मिले। ईडी के अधिकारी दिनभर हेमंत के घर पर रहे, लेकिन वह सामने नहीं आए। देर रात  ईडी के अधिकारियों ने हेमंत की दो कार, 36 लाख रुपए और डॉक्यूमेंट्स भरे एक बैग को जब्त किया।

जमीन घोटाला केस में चल रही जांच

ईडी के अधिकारी सोमवार सुबह दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के घर पहुंचे थे। वे जमीन घोटाले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करना चाहते थे। सोरेन घर पर नहीं थे। उनके खिलाफ जमीन घोटाला केस में जांच चल रही है। अधिकारी करीब 13 घंटे तक उनके घर पर रहे और तलाशी ली। ईडी की एक टीम झारखंड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची, लेकिन यहां भी सोरेन नहीं मिले। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर हेमंत सोरेन को पकड़ने के लिए नजर रख रही है।

27 जनवरी को दिल्ली आए थे हेमंत सोरेन

27 जनवरी को हेमंत सोरेन रांची से दिल्ली आए थे। उस वक्त बताया गया था कि निजी कारण से वह दिल्ली जा रहे हैं और जल्द लौटेंगे। झारखंड बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सोरेन 18 घंटे से लापता हैं। वह ईडी की कार्रवाई के डर से छिपे हुए हैं। ईडी ने 20 जनवरी को सोरेन से पूछताछ की थी। जांच एजेंसी ने उन्हें नया समन जारी किया था और 29 और 31 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। ईडी के अनुसार जांच झारखंड में “माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट” से संबंधित है। हेमंत सोरेन की ओर से बताया गया है कि वह 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे।

रीसेंट पोस्ट्स