रायपुर-भिलाई समेत प्रदेश के कई स्थानों पर IT का छापा, भिलाई में बिल्डर अजय चौहान के ठिकानों पर कर रहे दस्तावेजों की जांच

रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमार कार्रवाई जारी है। वहीं एक बार फिर IT की टीम ने राजधानी रायपुर और दुर्ग जिले समेत कई स्थानों पर दबिश दी है। आईटी विभाग ने बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है। आईटी की दबिश से बिल्डर्स और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर दबिश दी है। तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है। दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है। बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है। दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है। साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसाइटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है।

भिलाई के बिल्डर अजय चौहान के घर IT का छापा।

भिलाई, रायपुर एवं राजनंदगांव समेत कोरबा में बिल्डर और कारोबारियो के यहां आईटी की दबिश दी है। करीब दो सौ अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी टीम ने इन्हें घेरा है। भिलाई एवं रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबी के घरों पर आयकर विभाग के द्वारा जांच की जा रही है संभावना है कि इन मंत्रियों का रुपया इन करीबियों के घर पर लगा हुआ है। फिलहाल जांच प्रारंभिक स्तर पर है शाम तक और भी अधिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी। टीम कल रात से ही रवाना कर दी गई थी । इसमें MP-CG सर्किल के अधिकारी शामिल हैं। इस्पात नगरी भिलाई शहर निवासी अजय चौहान के इंपीरियल रिसोर्ट में सुबह 5 बजे से आईटी का छापा पड़ा है।इनकम टैक्स के 5 अफसर यहां पहुंच कर पूछताछ कर रहे हैं। अजय चौहान के कर्मचारियों के मोबाइल आईटी के अफसरों ने अपने पास रख लिए हैं और जांच कर रहे हैं।

आपको बता दें की, अजय चौहान भिलाई के रियल स्टेट में बड़ा नाम है। इनके द्वारा भिलाई दुर्ग सहित कई स्थानों पर काफी बड़े प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो अजय चौहान द्वारा संचालित बालोद के तांदुला इको रिसोर्ट में भी आईटी की टीम दबिश दे सकती हैं।

रीसेंट पोस्ट्स