भिलाई की स्टील कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के राजीव नगर स्थित शिवम हाईटेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। टाइटेनियम धातु में आगी आग ने काफी भयावह रूप ले लिया। उसे बुझाने के लिए 6 दमकल की गाड़ियां लगी हुई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

टीआई केशव कोशले ने बताया कि सुबह 8.45 बजे के करीब उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया। आग काफी अधिक होने की वजह से अग्निशमन विभाग दुर्ग, भिलाई स्टील प्लांट और जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट की 6 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था। जामुल थाना प्रभारी का कहना है कि आग क्यों लगी इसका पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस उसकी जांच कर रही है। आग से कई करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग कंपनी के अंदर रखे टाइटेनियम धातु के स्क्रैप में लगी। इससे काफी भड़क गई।

टाइटेनियम धातु काफी महंगे धातुओं में से एक है। इसे लोहे में मिलाने से उसकी स्ट्रेंथ बढ़ती है। यह धातु छत्तीसगढ़ में कुछ ही कंपनियां उपयोग करती है। इसे अमेरिका से मंगाया जाता है। शिवम स्टील में भी इस धातु का उपयोग कर लोहा तैयार किया जाता था। जिसे भिलाई स्टील प्लांट को सप्लाई किया जाता है। अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि शिवम हाइटेक स्टील भिलाई संतोष गुलाटी की कंपनी है। यहां लोहे की रोलिंग प्लेट बनाई जाती थी। उसमें टाइटेनियम धातु का उपयोग किया जाता था। इसी धातु में आग लगने से आग तेजी से भड़क गई। इस धातु की खासियत यह है कि एक बार यदि इसमें आग लगी तो वो बड़ी मुश्किल से बुझती है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की तीन, बीएसपी की एक और जेके लक्ष्मी सीमेंट से एक सहित 6 दमकल को बुलाया गया था।

रीसेंट पोस्ट्स