होंडा ने बढाई इन बाइक्स की कीमतें
ऐक्टिवा 6जी, ऐक्टिवा 125 और एपी 125 हुई महंगी
नई दिल्ली। टूव्हीलर निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया ने अपनी कुछ बाइक्स की कीमतें बढा दी है। इन बाइकों में बीएस6 कंप्लायंट ऐक्टिवा 6जी, ऐक्टिवा 125 और एसपी 125 बाइक शामिल है। अब होंडा ऐक्टिवा 6जी के एसटीडी और डीएलएक्स वेरियंट की कीमत क्रमश: 63,912 रुपये और 65,412 रुपये है। बीएस6 होंडा ऐक्टिवा 125 तीन वेरियंट में उपलब्ध है। इस स्कूटर के ड्रम वेरियंट की कीमत 68, 042 रुपये है। वहीं अलॉय/ड्रम और अलॉय डिस्क मॉडल की कीमत क्रमश: 71,542 रुपये और 75,042 रुपये है। यह बाइक दो वेरियंट में उपलब्ध है। कीमत बढ़ने के बाद ड्रम वेरियंट 73, 452 रुपये में मिल रहा है। वहीं प्रीमियम वेरियंट 77,652 रुपये में मिलेगा।
एक्टिवा 125 स्कूटर की तरह होंडा की यह बाइक साइलेंट एसीजी स्टार्टर और ईएसपी टेक्नॉलजी से लैस है। होंडा का दावा है कि इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की यह पहली मोटरसाइकिल है। होंडा का कहना है कि उसने इस बाइक में नए फ्यूल-इंजेक्टेड पावरप्लांट का इस्तेमाल किया है। बीएस6 कंप्लायंट होंडा एसपी 125 में 124सीसी का मोटर है, जो कि 7500 आरपीएम पर 10.8 पीएस पावर जेनरेट करता है, जो कि सीबी शाइन एसपी के मुकाबले 0.57 पीएस ज्यादा पावरफुल है। बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। नए होंडा ऐक्टिवा में बीएस6 कम्प्लायंट 109सीसी का इंजन दिया गया है। बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इस इंजन में कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल किया गया है। नए ऐक्टिवा 6जी का इंजन 8,000आरपीएम पर 7.68 बीएचपी का पावर और 5,250 आरपीएम पर 8.79 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96 एचपी का पावर जेनरेट करता है। नए स्कूटर में नया साइलेंट-स्टार्ट एसीजी मोटर दिया गया है, जो कंपनी ने पहली बार पिछले साल लॉन्च हुए ऐक्टिवा 125 में दिया था। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले नए मॉडल की सीट लंबी है और वीलबेस भी बढ़ा है। नए ऐक्टिवा में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं।